Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua 2023 | रमजान का चांद

कुछ ही दिन में रमजान का चांद Ramzan ka Chand दिखने केबाद रमजान का महीना Ramzan ka Mahina शुरू होने वाला है. यहाँ हम आपको रमजान का चांद देखने की दुआ Ramzan ka chand dekhne ki Dua बताएंगे. इस्लामी महीने की शुरुआत चांद देखकर होती है. रमजान का महीना भी रमजान का चाँद दिखने केबाद ही शुरू होता है. पैगंबर मुहम्मद साहब ने नए महीने का चांद देखने केबाद ईश्वर (अल्लाह) से दुआ मांगने की शिक्षा दी है.


Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua


इसे भी पढ़ें: रमजान क्यों मनाया जाता है?

रमजान का चांद Ramzan ka chand dekhne ki Dua

इस्लामी शिक्षाओंमें दुआ को बहुत महत्व है. रमजान का चांद देखने की दुआ Ramzan ka chand dekhne ki Dua भी है. दुआ को इबादत का गर्भ कहा गया है. इस्लाम का मानना है के जो कुछ होता है वह ईश्वर (अल्लाह) की मर्जी से होता है और उसकेही हुक्म से होता है. इंसान की कोशिश तभी सफल होगी जब अल्लाह चाहेगा. इसीलिए  इस्लामी शिक्षाओंमे कोशिश के साथ साथ  दुआ करने की ताकीद की गई है. 

पैगंबर मुहम्मद साहब ने तक़रीबन हर वक्त केलिए दुआ सिखाई है. घर में दाखिल होने की दुआ, खाना खाने की दुआ, पानी पिने की दुआ, सोने की दुआ, सोकर उठनेकी दुआ, सवारीपर सवार हो की दुआ, सफर पर जानकी दुआ, ऐसी अन्य कईं दुआएं सिखाई है. इसी तरह नए महीने का चांद दीखनेके बाद भी ईश्वर (अल्लाह) से दुआ मांगना सिखाया है. 


चांद देखने की दुआ Chand dekhne ki Dua in Arabic

हम जानते है के पैगंबर मुहम्मद साहब अरब के मक्का शहर मे पैदा हुए थे. वहां की भाषा अरबी थी. इसलिए उन की बताई हुई दुआएं अरबी भाषा मे है. हम यहां चांद देखने की दुआ अरबी मे लिख रहे है. 

اَللّٰہُمَّ اَھِلَّہ عَلَیْنَابِالْیُمْنِ وَالْاِیْمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْاِسْلَامِ ،رَبِّیْ وَرَبُّکَ اللّٰہُ

इसे इस तरह पढ़ सकते है: "अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलैना बिल अमनि वल इमानि वस सलामति वल इस्लामि वत तौफीकि लिमा तुहिब्बु व तरज़ा रब्बी व रब्बुकल लाह."


रमजान का चांद देखने की दुआ Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua

जो दुआ हर महीनेके चांद को देखकर मांगने की दुआ है वही दुआ रमजान का चांद देखने की दुआ है. रमजान का चांद देखने की कोई अलग दुआ नहीं है. आगे हम इस दुआ का मतलब समझेंगे तो तो हमारे समझ में आजाएगा के यह दुआ ऐसीही है के यह किसी भी महीने का चाँद देखकर मांगी जा सकती है. 

Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua

चांद देखने कीदुआ का हिंदी में तर्जुमा Ramzan ka chand dekhne ki Dua in Hindi

हमने ऊपर जो चाँद देखनेकी दुआ अरबी में पढ़ी है उसका हिंदी अनुवाद इस तरह है, 

"ए अल्लाह ! हम पर इस चाँद को अमन व  ईमान, सलामती और इस्लाम और उस चीज़ की तौफ़ीक़ के साथ तुलु फरमा जो आप पसंद करते हैं और जिसमें आपकी रज़ा (सहमति) है. (ए चाँद) मेरा और तेरा रब अल्लाह है."

इसे भी पढ़ें: कुरान का लेखक कौन है?

Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua in Roman English

चांद देखने की दुआ या रमजान का चांद देखने की दुआ को हम रोमन इंग्लिश में इस तरह लिख सकते है, 

"Allahumma Ahil Lahu Alaina Bil Amni Wal Imani Was Salamati Wal Islami Wat Taufiqi Lima Tuhibbu Wa Tarza Rabbi Wa Rabbukal Lah"


Urdu Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua रमजान का चांद देखने की दुआ का उर्दू अनुवाद 

उर्दू में नए महीने का या रमजान का चांद देखने की अरबी दुआ का अनुवाद इस प्रकार है और उसे इस तरह लिखा जाता है,

یااللہ! اس چاند کو ہم پر برکت ، ایمان ، سلامتی اور اسلام کے ساتھ نکالنا ،(اے چاند) میرااور تیرا رب اللہ ہے ۔


English Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua रमजान का चांद देखने की दुआ अंग्रेजी में

नए महीने का चाँद की दुआ जो रमजान के महीने के चाँद की दुआभी हैका अंग्रेजी अनुवाद इसतरह है, 

"O Allah, make this moon come out on us with blessings and with Iman and peace and Islam and make it come out with the ability of that thing which pleases you and that you like, (O moon) my and your Lord is Allah."


रमजान का चांद देखने के बाद की दुआ Ramzan ka Chand dekhne ke baad ki Dua

हकीकत में रमजान का चांद देखने के बाद की दुआ या रमजान का चांद देखने की दुआ इन दोनों का मतलब एक ही है. चांद देखने के बाद ही दुआ मांगी जाती है. और यह वही एक दुआ है जिसका उल्लेख हमने ऊपर किया है. हर महीने मतलब किसी भी महीने का चाँद देखने के बाद की दुआ एक ही है.  


Ramzan ka Chand Dekhne ki Dua (FAQs)

क्या रमजान का चांद देखने की दुआ चाँद से मांगी जाती है? 
नहीं, रमजान का चांद देखने की दुआ रमजान का चांद देखनेके बाद ईश्वर (अल्लाह) से मांगी जाती है. चाँद से नहीं मांगी जाती है. 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.