पहला कलमा तय्यब Lailahaillallah Muhammadarrasulullah in Arabic

इस्लाम धर्म islam dharm का Pehla kalma पहला कलमा तय्यब  Pehla kalma tayyab  ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह lailahaillallah muhammadarrasulullah है. जिसको दिलसे मानना और जबान से इकरार करना या घोषणा करनाही मुसलमान Musalman या मुस्लिम Muslim होना है.  यह पहला कलमा अरबी मे pahla kalma arabi mein hai है. लेकिन यहां हम यह पहला कलमा तय्यब हिंदी में क्या है Pehla kalma hindi mein वह समझेंगे.

Pehla kalma tayyab


इंसान किसी भी घरमे पैदा हुवा हो, किसी भी जात मे पैदा हुवा हो उसका नाम हिन्दीमे हो या अरबीमे वह इस कलमे को दिलसे मानता हो और  जबान से इसकी घोषणा करता हो वह मुस्लिम मुसलमान  है. और एक शख्स भले मुसलमान के घरमे पैदा हुवा हो उसका नाम भलेही मुसलमानो जैसे हो वह इस कलमें को दिलसे न मानता हो तो वह मुसलमान, मुस्लिम नहीं है. इस्लाम मन, हृदय  परिवर्तन का नाम है. इसलिए कोई किसी को जबरदस्ती मुसलमान नहीं बना सकता

इसे भी पढ़ें: इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे?

पहला कलमा तय्यब lailahaillallah muhammadarrasulullah

तय्यब भी अरबी भाशा का शब्द है. जिसका मतब पाक, पवित्र या साफ़  होता है. यह हर लिहाज से पाक है. इसकी शुरआत ही इनकार "ला" मतलब नहीं से होती है. ये हर तरह की नापाकीसे पाक और पवित्र है. इसिलिए (lailahaillallah muhammadarrasulullah) यह पहला कलमा तय्यब Pehla kalma tayyab कहलाता है. यह शिर्क से पाक कलमा है. यह ईश्वर (अल्लाह) के साथ किसी को साझी बनानेसे पाक है. यह सिर्फ एक और एक ही ईश्वर  (अल्लाह) की घोषणा करता है. 

पैगम्बर मोहम्मद साहब के नबी बनाने केबाद अब कोई नबी नहीं आनेवाला है. पैगम्बर मोहम्मद साहब इस दुनिया के अंत तक आखरी नबी है.  अब दुनिया के अंत तक जब पैगम्बर मोहम्मद साहब थे उस वक्त न उनके जानेके बाद उनकी पैगम्बरी में कोई साझी होनेवाला है. उनसे पहले दुनिया मे ईश्वर के पैगम्बर आए लेकिन उनके आने के बाद  न उनके साथ कोई दुसरा पैगम्बर था न अब है और ना भविष्य में रहेगा. 


पहला कलमा Pehla Kalma

لَا إِلَٰهَ إِلَّا ٱللَّٰهُ مُحَمَّدٌ رَسُولُ ٱللَّٰهِ

यह पहला कलमा है, ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाहि.

यह कलमा हम कह सकते है के दो भागो मे है. पहला لَا إِلَٰهَ إِلَّا ٱللَّٰهُ और दूसरा مُحَمَّدٌ رَسُولُ ٱللَّٰ. 


क्या पहला कलमा क़ुरान में लिखा है?

कुछ लोग सवाल करते है के क्या कलमा क़ुरान में लिखा है?. पूरा कलमा एक साथ कुरआन में लिखा नहीं है. लेकिन कलमे का पहला भाग لَا إِلَٰهَ إِلَّا ٱللَّٰهُ और दूसरा हिस्सा مُحَمَّدٌ رَسُولُ ٱللَّٰ. दो अलग अलग जगहोंपर लिखे हुए है. पुरा कलमा एक साथ हदीस मे लिखा है.


पहला कलमा तय्यब ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्ला

इसके बारेमे हमने उपर समझाया है के तय्यब का क्या मतलब होता हैtayyab meaning in hindi यह किस तरह तय्यब है? पहला कलमा तय्यब क्यों है? वगैरह.

पहला कलमा अरबी में Pahla kalma in arabic

لَا إِلَٰهَ إِلَّا ٱللَّٰهُ مُحَمَّدٌ رَسُولُ ٱللَّٰهِ

पहला कलमा हिंदी में  Kalima in Hindi

ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह


पहला कलमा का हिंदी (तर्जुमा) अर्थ  Meaning of Kalma in Hindi

"अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और हज़रत मुहम्मद ﷺअल्लाह के रसूल है."


Pehla Kalma in Hindi image

Pehla Kalma in Hindi image

Pehla Kalma in English

"Laa ilaaha illal Lahoo Muhammad ur Rasool Ullah"


पहला कलमा का इंग्लिश (तर्जुमा) अर्थ Pehla Kalma English meaning

"There is no worthy of Worship except Allah and Muhammad Sallallahu Alaihe Wasallam is the messenger of Allah."


पहला कलमा उर्दू  (तर्जुमा) अर्थ  Pehla Kalma in Urdu

Allah ke elawah koyi ibadat ke layeq nahi, aur Mohammad (S A W) allah ke rasool hain

اللہ کے سوا کوئی معبود نہیں، محمد (ص) اللہ کے رسول ہیں۔


पहला कलमा सुनाओ

निचे हमने पहला कलमा का वीडियो दिया है. आप पहला कलमा कैसे पढ़ा जाता है? या पहला कलमा कैसे पढ़ते है वह सुन सकते है और वीडियो भी देख सकते है. वीडियो में अरबी कैलीग्राफी में खूबसूरत अंदाज़ में पहला कलमा लिखा हुवा भी है आप उसे देखकर जरूर खुश होंगे. 


Lailahaillallah Muhammadarrasulullah in Arabic Calligraphy

नीचे दी गई इस तस्वीर में ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह Lailahaillallah Muhammadarrasulullah in Arabic Calligraphy के अरबिक कैलीग्राफी के चार नमूने देख सकते है. 

Lailahaillallah Muhammadarrasulullah in arabic calligraphy


इसे भी पढ़ें: कुरान का लेखक कौन है?

शहादा  Shahada

शहादा अरबी भाषा का शब्द है. मतलब गवाही या साक्ष देना होता है. उर्दू हिन्दीमें इसे शहादत कहते है. इसी से शहीद बना है. शहीद को शहीद इसीलिए कहते है के वह जिस चीज को वह हक़, सच या सही समझता है उसकी सच्चाई की खातिर वह अपनी जान तक देकर उसके सच्चाई की, उसके हक होने की गवाही देता है. 
इस्लामी शहादा में इंसान इस बात की शहादत देता है के "अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और हज़रत मुहम्मद ﷺ अल्लाह के बन्दे और  रसूल है." 

अरबी में इसे इस तरह लिखते है, 

اَشھَدُ اَن لَّآ أِلَاہَ اِلَّا اللّٰہُ وَاَشْھَدُ اَنَّ مُحَمَّدً اعَبْدُہٗ وَرَسُوْلُہٗ

इसको हिन्दीमें इस तरह लिखते है, 

"अश-हदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु  व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु”


Lailahaillallah Muhammadarrasulullah mp3 download पहला कलमा डाउनलोड

इस वीडियो में आप पहला कलमा ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह Lailahaillallah Muhammadarrasulullah कैसे पढ़ते है वह सुन सकते है. आप चाहे तो उसे पहला कलमा डाउनलोड भी कर सकते है.


हमने क्या सीखा

  • पहला कलमा तय्यब  lailahaillallah muhammadarrasulullah inarabic
  • क्या पहला कलमा क़ुरान में लिखा है?
  • पहला कलमा अरबी में Pahla kalma in arabic
  • पहला कलमा हिंदी में  kalima in hindi
  • पहला कलमा का हिंदी (तर्जुमा) अर्थ Meaning of Kalma in Hindi
  • पहला कलमा उर्दू  (तर्जुमा) अर्थ  Pehla Kalma in Urdu
  • Lailahaillallah Muhammadarrasulullah in Arabic Calligraphy
  • Lailahaillallah Muhammadarrasulullah mp3 download पहला कलमा डाउनलोड
  • शहादा  Shahada meaning


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.